भोपाल। रविवार देर रात सोशल मीडिया पर वरिष्ठ IPS अधिकारी द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सुर्खियों में आने के बाद स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी सफाई में कहा, ''मेरी जिंदगी का यह दुर्भाग्य है, जिसे मैं झेल रहा हूं, यदि मेरा स्वभाव मारपीट करने का होता तो अभी तक क्या यह मेरे घर में होती.'' उन्होंने कहा ''2008 में सबसे पहली शिकायत की थी.''
स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, ''जो भी घटना हुई है और जो पारिवारिक मामला है वह मुझे ही झेलना है. मैं अभी घर में रहता हूं तो समस्या है और बाहर जाता हूं तो समस्या होती है. घर से बाहर जाता हूं तो मेरे सूटकेस, कमरे का ताला तोड़ दिया जाता है. मेरा दूसरा सामान तोड़ देते हैं.'' उन्होंने कहा, ''यदि मेरा स्वभाव मारपीट करने का होता तो यह इतने सालों तक घर में नहीं रहते.'' शिकायत को लेकर उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी और बेटा यही कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें यही करना है तो फिर सुख सुविधाएं क्यों ले रहे हैं.''
मैं कोई क्रीमनल नहीं
स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा ने सफाई देते हुए कहा है,'' ये कोई क्राइम नहीं बल्कि परिवारिक मामला है. मैं कोई क्रीमनल नहीं हूं और न हीं कोई वाइलेंट शख्स हूं. कई बार झूमा-झटकी होती है, ये पारिवारिक मामला है.''
देखें पूरा वीडियो- पत्नी की पिटाई करते वरिष्ठ IPS अधिकारी का वीडियो वायरल
बता दें, रविवार देर रात सोशल मीडिया पर स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में स्पेशल DG पुरुषोत्तम अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान घर में मौजूद दो कर्मचारी महिला को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो महिला के बेटे ने प्रदेश के गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को भी भेजा है और साथ ही अपने पिता पर कार्रवाई की मांग की है.
गृह मंत्री ने कहा लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो हमने भी देखा है, जब कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.