भोपाल। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब हम धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारों ने भी पाबंदियों को लेकर तमाम रियायतें देना शुरू कर दिया है. चाहे बाजार हो या ट्रांसपोर्ट. इसी कड़ी में परिवहन से जुड़े ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा को भी भोपाल की सड़कों पर चलाने के लिए आदेश दिए गए हैं. पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा और टैक्सियों पर ब्रेक लगे हुए थे. परमिशन मिलने के बाद इन वाहनों में संक्रमण से बचने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
ऑटो ड्राइवर का कहना है कि अभी यात्री इतने नहीं आ रहे हैं, इस बीच जितने भी यात्री ऑटो में बैठ रहे हैं वे अगली बार के लिए नंबर लेकर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें भी ये सुविधा पसंद आई है.