भोपाल। पिछले तीन दिनों से प्रदेश (MP) में हो रही बारिश (Rain) से सोयाबीन (Soybean) उत्पादक किसानों के चेहरे खिल गए हैं. कृषि जानकारों का कहना है कि हाल की बारिश तो सोयाबीन के लिए फायदेमंद है, लेकिन यदि बारिश नहीं रुकी तो फिर फसल को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की आशंका जताई है.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मप्र में मानसून सक्रिय रहा, लेकिन पूर्वी मप्र में मानसून सामान्य रहा. अगले 24 घंटे में राजगढ़,झाबुआ,रतलाम,उज्जैन,शाजापुर,आगर,भिंड,मुरैना,श्योपुर में बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल में बादल छाए रहने की संभावना है.
एमपी के सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता
मप्र में सोयाबीन की स्थिति
मप्र में पिछले साल 58.54 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई की गई थी. वहीं इस साल सरकार ने 63 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सोयाबीन बोने का लक्ष्य रखा था. केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के खरीफ सत्र के लिए सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. जोकि पिछले साल के मुकाबले यह 70 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है.