भोपाल। भोपाल की बैरसिया तहसील के ग्रामों में सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. जहां अब किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. शुक्रवार को किसानों ने एसडीएम के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन देने वालों में मौजूद कांग्रेस सेवा दल के जिला ग्रामीण अध्यक्ष लोकेश दांगी ने बताया कि सोयाबीन की फसल पीला मोजेक से पूरी तरह बर्बाद हो गई है. तहसील और जिले में किसान पर भारी मार पड़ी है. किसानों को पर हेक्टर 40 हजार और बीमा राशि दी जाए. जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान हेमेंद्र गौर कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल ग्रामीण, मोर सिंह गौर, रामस्वरूप गौर, धर्मेंद्र गौर, हेम सिंह दांगी, अखिलेश गौर, नजीराबाद और बैरसिया के किसान मौजूद थे.