भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आलाकमान कभी भी अपना फैसला कर सकता है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल अजय सिंह और सिंधिया के बीच में कड़ा मुकाबला है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जहां अजय सिंह के समर्थन में बताए जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सिंधिया अपना नाम आगे नहीं कर रहे है, लेकिन पूरे प्रदेश में उनके समर्थकों ने प्रदर्शनों का दौर शुरू कर दिया है और इस्तीफे तक की धमकी दे रहे हैं.
वहीं चर्चा यह भी है कि अगर इन दोनों दिग्गज नेताओं में विवाद बढ़ता है, तो किसी तीसरे ऐसे चेहरे को को सामने लाया जा सकता है जो सर्वमान्य हो.कांग्रेस सूत्रों की मानें तो दिल्ली में आज आईसीसी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया और अहमद पटेल की अहम बैठक है. चर्चा है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर फैसला हो जाएगा.
माना जा रहा है कि अगर इन दोनों नेताओं के नाम पर विवाद की स्थिति पैदा होती है ति ऐसी स्थिति में काग्रेस गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का नाम सामने ला सकती है.
इस मामले में एआईसीसी सदस्य संगीता जोशी का कहना है कि 'जो भी चल रहा है, इसको धमकी नहीं बोलेंगे. इसको उनके प्रति समर्पण और प्यार बोलेंगे, जो भी हमारा शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी निर्णय लेंगी. वह हम सभी कांग्रेसजनों को स्वीकार होगा'.