भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के बंगले में 39 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक जो बयान दिए गए हैं, उनके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया हैं, लेकिन मृतिका के बेटे ने एफआईआर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हमने किसी भी तरह का ऐसा कोई बयान नहीं दिया हैं, जिसके चलते उनके ऊपर केस दर्ज हों. पूर्व मंत्री के साथ हमारे परिवारिक संबंध थे. मेरी मां और उमंग सिंगार शादी करना चाहते थे, जिसको लेकर परिवार भी सहमत था.
पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच में तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी. इधर कांग्रेस पार्टी भी मामले को लेकर पूर्व मंत्री के पक्ष में खुलकर सामने आ गई हैं. डीजीपी से मुलाकात कर एफआईआर खारिज कराने की मांग की हैं.
मृतिका के बेटे ने एफआईआर वापस करने की मांग
मृतक सोनिका भारद्वाज के बेटे आर्यन ने मांग की है कि पूर्व मंत्री उमंग सिंगार (Umang Singhar Case) के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस की जाए. हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई हों. हमने बयान में भी इस तरह का कुछ भी नहीं कहा है कि उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए. मेरी मां और उमंग सिंगार शादी करना चाहते थे. इसको लेकर दोनों परिवार के लोग संतुष्ट थे. किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था, लेतिन यह जो एफआईआर दर्ज की गई हैं, वो गलत हैं.
'उमंग सिंघार को लेकर नहीं है कोई शिकायत'
कांग्रेस समर्थन में पहुंची डीजीपी के पास
कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी उमंग सिंगार के समर्थन में उतर आए हैं. उन पर जो एफआईआर दर्ज की गई हैं, उसको लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि एफआईआर पॉलिटिकल मोटिवेशनल के साथ ही की गई हैं. मृतिका का बेटा खुद एफआईआर वापस करने की मांग कर रहा हैं.
पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने दिया था बयान
सोनिया भारद्वाज की आत्महत्या (Sonia Suicide Case) के मामले में उमंग सिंघार ने कहा था कि मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. सोनिया एक अच्छी मित्र थीं. भविष्य में हम दोनों परिवार मिलकर शादी करने वाले थे. गृहस्थ जीवन को हर कोई चाहता हैं.