भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां हादसे में बड़े पुत्र और ड्राइवर की मौत हो गई. दरअसल, दो अलग-अलग गाड़ियों में यूपी के औरैया से पिता और पुत्र भोपाल इलाज कराने आ रहे थे. एक गाड़ी में पिता और पुत्र, जबकि दूसरी गाड़ी में बड़ा पुत्र दीपक और उसका ड्राइवर राम सवार थे. दीपक की गाड़ी पलटने से उसकी और ड्राइवर की मौत हो गई.
संक्रमित पिता का कराने आ रहे थे इलाज
बता दें की गाड़ी पुलिया के पास पलटी और सड़क से नीचे उतर गई. घटना शनिवार सुबह तड़के 5 बजे की है बताई जा रही है. अपने कोरोना संक्रमित पिता का इलाज कराने के लिए दीपक और राम एक अलग फोर व्हीलर गाड़ी में आ रहे थे, जबकि मुकेश और उसके पिता दूसरी गाड़ी से आगे आ रहे थे. इस दौरान पीछे चल रही बड़े पुत्र की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. पिता और भाई को हादसे का पता भी नहीं चला. जब ये लोग हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई.
जबलपुर: मां बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्रशासन बेखबर
काफी समय तक नहीं पहुंचे अस्पताल
जानकारी मिलते ही बिलखिरिया पुलिस ने ढूंढना शुरू कर दिया और सूचना मिली की एक कार पलट गई है, जिसके बाद वहां पर देखा तो ड्राइवर और दीपक कार में फंसे हुए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
झपकी लगना बताया जा रहा है कारण
बता दें कि पुलिस का अनुमान है कि ये हादसा संभवता ड्राइवर को झपकी लगने के कारण हुआ होगा,क्योंकि सुबह का समय था और यूपी से भोपाल तक का सफर भी लंबा था. जिसके चलते ड्राइवर को झपकी लग गई होगी और उसके बाद गाड़ी पलट गई और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों का पोस्मार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.