भोपाल। लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूर अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं, भोपाल-विदिशा हाइवे से रोजाना हजारों की संख्या में मजदूर गुजर रहे हैं. भूखे-प्यासे मजदूरों की कई लोग सेवा भी कर रहे हैं, सेवा में सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक लोग भी शामिल हैं.
भोपाल-विदिशा हाइवे पर इन दिनों महाराष्ट्र और गुजरात के वाहनों की कतारें लगी हैं, एक के बाद एक गुजर रहे इन वाहनों में मजदूरों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया है, कई दिनों से सफर कर रहे ये मजदूर भूखे प्यासे भी हैं. मजदूरों की इस दयनीय हालत को देख भोपाल शहर इनकी मदद के लिए आगे आया है.
शहरवासियों की कोशिश है कि भोपाल से गुजरने वाला कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा प्यासा न जाए, इसके लिए नागरिक समाज संगठन, सामाजिक संगठन और कुछ राजनीतिक लोग दिन-रात प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगे हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी दोपहर के वक्त खाना-पानी बांटते नजर आए. मजदूरों ने इस सेवा के लिए भोपालवासियों का धन्यवाद किया.