भोपाल। मध्यप्रदेश मे इंदौर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी मे सामने आए हैं. जिनकी संख्या लगातार बढ़का जा रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग नगर निगम निगम के सामने ही भीड़ लगाकर जुट गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ती नजर आई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया.
दरअसल, नगर निगम ने हर वार्ड मे सब्जी बेचने के लिए गाड़ी को पास जारी किया था. इन गाड़ियों का पास आज रिन्यू होना था. जिसके लिए सभी सब्जी व्यापार नगर निगम ऑफिस पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं था. जिसके बाद धीरे-धीरे माता मंदिर चौराहे पर भीड़ बढ़ती चली गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं. जिसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से हटाया.
वहीं वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सवाल ये उठता है कि, आखिर इस परिस्थिति का जिम्मेदार कौन है.