भोपाल(Bhopal)। सोमवार से शुरु हुए वैक्सीनेशन महाअभियान में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. कोविड नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य था. लेकिन गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में वैक्सीनेशन के लिए लंबी कतारें लगी रही. लोग एक-दूसरे से सट कर खड़े रहे लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था. लाइन इतनी लंबी हो गई कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आधे घंटे से 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
सेंटर पर नहीं मिली पानी की सुविधा
वैक्सीनेशन के दौरान हॉल में बैठने की व्यवस्था तो की गई लेकिन पानी आदि की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने आए लोगों को पेरासिटामोल दवा मुफ्त में दी जानी थी. लेकिन लोगों को यह दवा उपलब्ध नहीं कराई गई. लोगों से कहा गया कि मेडिकल दुकान पर जाकर दवा खरीद लें.
CORONA LIVE UPDATE: टीकाकरण महाअभियान 21 जून 2021: MP में दोपहर 2 बजे तक 7,10,868 वैक्सिनेशन
महाअभियान के लिए बने 800 से अधिक केंद्र
भोपाल जिले में वैक्सीनेशन अभियान के लिए 800 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जहां डेढ़ लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में 90 पूर्व से संचालित केंद्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र में नगर निगम के 255 केंद्र बनाए गए हैं.