वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा के सेलू तालुका में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घर में सो रही एक बच्ची के गले में दो घंटे तक सांप लिपटा रहा. बहुत मुश्किल के बाद सांप को बच्ची से दूर किया गया, लेकिन जाते जाते सांप ने बच्ची को डंस लिया. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है.
डेढ़ घंटे तक बच्ची के गले में लिपटा रहा सांप
सेलू तालुका में 6 साल की बच्ची पूर्वा पद्माकर गडकरी अपनी मां के साथ जमीन पर सो रही थी. तभी आधी रात को सांप घर में आ गया. सांप को देखकर मां तो भाग गई लेकिन सांप बच्ची के गले में लिपट गया. करीब डेढ़ घंटे तक सांप गले से लिपटा रहा. इस दौरान बच्ची की नींद भी खुल गई. मां ने बच्ची को चुपचाप लेटे रहने के लिए कहा, इसके बाद सांप को वहां से हटाने की कोशिश की गई, तो सांप ने जाते-जाते बच्ची को डंस लिया. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिनी पचमढ़ी वाटरफॉल में डूबने से 3 की मौत, 2 को बचाया गया, पिकनिक मनाने गए थे 5 दोस्त
अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी
बच्ची को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि समय पर इलाज मिलने के चलते बच्ची की जान बच गई.