भोपाल। भोपाल नगर निगम ने कचरा कलेक्शन को और अच्छा बनाने की कवायद शुरू कर दी है, जहां आने वाले समय में 6 और ट्रांसफर स्टेशन खोले जा रहे हैं. राजधानी में फिलहाल 6 ट्रांसफर स्टेशन हैं, जहां पर कचरा डंप किया जाता है. नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी का कहना है कि, जितनी गाड़ियां कचरा कलेक्शन में लगी हुई हैं, उससे निगम काम कर रहा है. इसलिए ट्रांसफर स्टेशन को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कचरा सही तरीके से उठाया जा सकें.
पढ़े: शहर में ऐसे किया जाता है कचरे का कलेक्शन, जानिए इस कचरे का निगम कैसे करता है उपयोग
शहर में 6 जगह ट्रांसफर स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है, निगम का लक्ष्य 12 ट्रांसफर स्टेशन बनाने का है. इसको लेकर मिसरोद और भानपुरा में काम चालू हो गया है. आने वाले समय में तीन जगह और ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए टेंडर भी हो चुका है, जिसके बनने के बाद गाड़ियों का रोटेशन बढ़ जाएगा. जहां रोज कचरा कलेक्शन नहीं होता है, वहां पर भी डेली कचरा कलेक्शन होगा.