भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, मध्यप्रदेश की स्थिति चीन से बदतर हो गई है. चीन ने तो कंट्रोल कर लिया, लेकिन मध्यप्रदेश में सरकार बुरी तरह फेल हो गई है. हालात ये हैं कि कब्रिस्तान में एडवांस में कब्र खोदी जा रही है और श्मशान घाट पर लकड़ियां पहुंचा दी गई हैं. शर्मा ने मजदूरों की भयावह स्थिति को लेकर भी चिंता जताई है.
पीसी शर्मा ने कहा कि, आज किसान, मजदूर हर कोई परेशान हैं. सरकार को गरीबों की मदद के लिए उनके खाते में 7500 रुपए डालना चाहिए और सभी तरह के टैक्स बिल माफ कर देना चाहिए. वहीं उन्होंने अमेरिका की स्थिति से तुलना करने पर कहा है कि, अमेरिका में ऐसे 3.50 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है. जो कोरोना के कारण बेरोजगार हो गए हैं. सरकार उन्हें मुआवजा दे रही है और हर माह मदद कर रही है.
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि हिंदुस्तान चीन से आगे बढ़ गया है, जो संक्रमण हुआ है, उन्होंने उस पर काबू पा लिया. लेकिन हमारे यहां लगातार के केस बढ़ते जा रहे हैं. स्थितियां भयावह हैं, एडवांस में कब्रिस्तान में कब्र खोद दी गई हैं. श्मशान घाट में एडवांस में लकड़ियां रख दी गई हैं. ये स्थिति भोपाल की है, सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सरकार जो दावे कर रही है, यह सब आंकड़े हैं. आज भी किसान लाइन में लगे हैं, नंबर नहीं आ रहा है.
कमलनाथ सरकार ने 160 रुपए गेहूं पर बोनस का ऐलान किया था और एक अप्रैल से बांटने का आदेश दिया था, जो अब तक नहीं आया है. किसानों को मिर्ची और कपास के बीज नहीं मिल रहे हैं. प्रशासन ध्वस्त हो गया है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है. कहते हैं कि जब डर लगे, तो गाना गाओ. उन्होंने गाना शुरू कर दिया है कि, हम कमलनाथ सरकार की पिछले 6 महीने के कार्यकाल की जांच कराएंगे. उस जांच समिति में हमारे साथ रहे एक मंत्री भी हैं. किस तरह की जांच करना है खूब करो, लेकिन जनता, मजदूरों, छोटे-छोटे दुकानदार, गुमटी और सब्जी वालों को राहत दो.