ETV Bharat / state

प्यारे मियां को जांच के लिए फ्लैट पर लेकर पहुंची SIT

राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल यौन शोषण के मामले की जांच कर रही एसआईटी, शाहपुरा स्थित विष्णु हाइट्स पर जांच करने के लिए प्यारे मियां को लेकर पहुंची, जहां पुलिस ने लगभग 20 मिनट तक प्यारे मियां के फ्लैट में जांच की.

SIT took Pyare Miyan to flat
प्यारे मियां को जांच के लिए फ्लैट पर लेकर पहुंची SIT
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:45 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल यौन शोषण के मामले में पुलिस प्यारे मियां को लेकर पहुंची, जहां प्यारे मियां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे फंसाया गया है. उसने कहा कि इतने से मामले में इतना बड़ा होता है, क्या पूरे मामले को प्यारे मियां ने साजिश बताया है. बड़े लोगों के शामिल होने पर प्यारे मियां ने कहा है कि आप इस विषय को पता कर लीजिए. आपको बता दें आरोपी प्यारे मिया को विष्णु हाईटेक के फ्लैट पर तस्दीक के लिए लाया गया था, जहां उसने कहा कि उसे षडयंत्र के तहत फंसाया गया है.

प्यारे मियां को जांच के लिए फ्लैट पर लेकर पहुंची SIT

इस मामले में पुलिस ने लगभग 20 मिनट तक प्यारे मियां के साथ उसके फ्लैट पर जाकर जांच की है. एसआईटी लगातार प्यारे मियां की संपत्तियों पर भी नजर बनाए हुए है. वहीं अब घटनास्थल पर ले जाकर प्यारे मियां से जांच भी कर रही है, कोर्ट की तरफ से प्यारे मियां को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के हाई प्रोफाइल यौन शोषण के मामले में पुलिस प्यारे मियां को लेकर पहुंची, जहां प्यारे मियां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे फंसाया गया है. उसने कहा कि इतने से मामले में इतना बड़ा होता है, क्या पूरे मामले को प्यारे मियां ने साजिश बताया है. बड़े लोगों के शामिल होने पर प्यारे मियां ने कहा है कि आप इस विषय को पता कर लीजिए. आपको बता दें आरोपी प्यारे मिया को विष्णु हाईटेक के फ्लैट पर तस्दीक के लिए लाया गया था, जहां उसने कहा कि उसे षडयंत्र के तहत फंसाया गया है.

प्यारे मियां को जांच के लिए फ्लैट पर लेकर पहुंची SIT

इस मामले में पुलिस ने लगभग 20 मिनट तक प्यारे मियां के साथ उसके फ्लैट पर जाकर जांच की है. एसआईटी लगातार प्यारे मियां की संपत्तियों पर भी नजर बनाए हुए है. वहीं अब घटनास्थल पर ले जाकर प्यारे मियां से जांच भी कर रही है, कोर्ट की तरफ से प्यारे मियां को पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.