इंदौर। प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में रोज नया मोड़ आ रहा है. पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में आरोपी महिलाओं से कई तरह के तथ्य निकालकर सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस लगातार जांच में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ईटीवी भारत के हाथ भी हनी ट्रैप के कुछ सबूत हाथ लगे हैं. जिसमें युवती जिस होटल में ठहरती थी उसके बिल लगे हैं. फिलहाल पुलिस इन बिलों के आधार पर पांचो आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. फिलहाल एसआईटी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.