भोपाल। बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी में एक बार फिर बदलाव किया गया है. संजीव शमी को एसआईटी चीफ से हटाकर स्पेशल डीजी साइबर राजेंद्र कुमार को एसआईटी की कमान सौंपी गई है, जबकि एडीजी साइबर मिलिंद कांसकर और इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है.
ये बदलाव मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा हनी ट्रेप मामले में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद हुआ है. अब इस पूरे मामले की जांच सायबर सेल में भेजे गए स्पेशल डीजी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में होगी. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. एसआईटी प्रमुख जरूरत के हिसाब से मामले में दूसरे अधिकारियों की मदद ले सकेंगे.
सीएम कमलनाथ द्वारा एक दिन पहले बुलाई गई बैठक में पूरे मामले को लेकर सख्त नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री ने हनी ट्रैप मामले के उजागर होने के पहले इसकी एटीएस द्वारा जांच किए जाने पर भी सवाल उठाए थे. जिसके बाद ये बदलाव हुए और इसे मुख्यमंत्री कमलनाथ की नाराजगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
विवाद के बाद पुरूषोत्तम शर्मा को हटाया, मामले से डीजीपी भी रहेंगे दूर
विवाद के बाद पुरूषोत्तम शर्मा को सायबर सेल से हटाकर संचालक लोक अभियोजन संचालनालय बनाया है. वहीं 1985 बैच के सीनियर अफसर राजेन्द्र कुमार को सायबर सेल में स्पेशल डीजी बनाया गया है. वहीं एडीजी संजीव शमी को काउंटर इंटेलीजेंस और एटीएस से हटाकर चयन एवं भर्ती में भेजा गया है. हनी ट्रैप मामले में नियमों से हटकर एटीएस द्वारा की गई सर्विलेंस को इसके लिए वजह माना जा रहा है.
ईओडब्ल्यू से हटाए गए केन एन तिवारी
सरकार ने ई-टेंडर और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विष्वविद्यालय, सिंहस्थ जैसे मामलों की जांच कर रहे ईओडब्ल्यू के स्पेशल डीजी केएन तिवारी को हटाकर स्पेशल डीजी चयन एवं भर्ती बनाया है.. माना जा रहा है कि सरकार उनकी कार्यप्रणाली से नाखुश है. इसकी एक वजह मीडिया को की जा रही ब्रीफिंग को भी माना जा रहा है.
इन अधिकारियों की बदली पदस्थापना
परिवहन विभाग में लंबे समय से डटे शैलेन्द्र श्रीवास्तव को हटाकर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में करीब 5 सालों से योजना का काम देख रहे एडीजी पवन कुमार जैन को लोकायुक्त एडीजी बनाया गया है, एडीजी सुशोभन बैनर्जी को ईओडब्ल्यू का प्रभारी डीजी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशासन एसडब्ल्यू नकवी को एडीजी इंटेलीजेंस बनाया गया है.
भोपाल की कमान एडीजी कटियार के हाथ
प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब सरकार ने एडीजी स्तर के अधिकारी को आईजी बनाया गया है. आईजी योगेश देशमुख को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. अब एडीजी आदर्श कटियार भोपाल की कमान संभालेंगे, बता दें कि इंदौर में पहले ही एडीजी स्तर के अधिकार कमान संभाल रहे हैं.