भोपाल। राजधानी की लाल घाटी चौराहे पर सिंधु सेना द्वारा पीएम मोदी के 70वें जन्म दिवस के मौके पर 70 फीट का केक काटा गया. जिसमें उनके 70 योजनाओं को लेकर धन्यवाद भी दिया गया है. इस दौरान ट्रिपल तलाक से खुश मुस्लिम महिलाएं भी इस दौरान मौजूद रहीं और उनके चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड़ गई.
राजधानी भोपाल के लालघाटी इलाके में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर 70 फीट का केक काटा गया. क्योंकि देश के प्रधानमंत्री 70 वर्ष के हो गए हैं जिसके चलते सिंधु सेना द्वारा यह आयोजन किया गया.
वहीं केक के ऊपर उनकी योजनाओं को भी उकेरा गया. साथ ही उनके द्वारा लिए गए अहम फैसले को भी उकेरा गया. इस दौरान ट्रिपल तलाक के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं भी उनके साथ केक काटने में मौजूद रहीं.
वहीं सिंधु सेना के अध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अलग-अलग स्थानों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है और सिंधु सेना भी 70 फीट का केक काट रही है. इस दौरान सिंधु सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद रहीं. वहीं सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को लेकर धन्यवाद भी दिया.