भोपाल। बच्चा चोर की अफवाहों के बीच बैरसिया में रात के तीन बजे घूम रहे एक चारपहिया वाहन की लोगों ने घेराबंदी कर ली. हालांकि लोगों ने समझदारी दिखाते हुए इसकी सूचना नजीराबाद पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन सवारों को थाने ले जाकर जांच में जुट गई है.
मामला बैरसिया के गड़ा ब्राह्मण का है, जहां रात के तीन बजे एक हरियाणा नंबर की गाड़ी को घूमते देख ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की आशंका में गांव से बाहर खड़ी फोर व्हीलर को रोका और इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दिया. गाड़ी में 7 पुरुष और एक महिला मौजूद थी. गाड़ी में सवार लोगों का कहना है कि हमें महाराष्ट्र के नागपुर से राजस्थान जाना था, लेकिन मार्ग भटक जाने के कारण नायसमंद से मजीदगढ़ मार्ग पर स्थित ग्राम गड़ा ब्राह्मण जा पहुंचे.
वहीं गांव वालों का कहना है कि गांव से बाहर खड़ी फोर व्हीलर को संदिग्ध अवस्था में देख बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से गाड़ी को रोका गया था. हालांकि सूचना मिलते ही नजीराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और फोर व्हीलर गाड़ी एवं उसमें सवार लोगों को नजीराबाद थाना ले जाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.