ETV Bharat / state

बीजेपी के भूमिपूजन का ये वीडियो कांग्रेस क्यों कर रही वायरल, सीधी की सियासत धागे में कैसे उलझी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 9:25 PM IST

एमपी बीजेपी का सीधी में भूमिपूजन का एक वीडियो कांग्रेस ने ट्वीट कर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस के इस तंज पर सांसद रीति पाठक ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है.

Sidhi BJP Bhoomi Pujan Video viral
बीजेपी के भूमिपूजन का वीडियो वायरल

भोपाल। चुनाव के एन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीधी के एक वीडियो से विंध्य की सियासत में उबाल आ गया है. असल में ये वीडियो सीधी में विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर का है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा सीधी से बीजेपी सांसद रीति पाठक और चुरहट से बीजेपी के विधायक शरदेंदू तिवारी दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस ने इस वीडियो को बीजेपी के असली संस्कार बताकर ट्वीट किया है. एक डोरी की वजह से बने इस वीडियो में पूरी राजनीति उलझ गई है. सांसद रीति पाठक इस वायरल वीडियो को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद कांग्रेस पर लीगल एक्शन की तैयारी में हैं. उधर विधायक शरदेंदू तिवारी ने कहा है कि "उनका रीति पाठक का रिश्ता भाई बहन का है". ये वीडियो बताता है कि कांग्रेस मानसिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है.

  • बेशर्म बीजेपी, शर्मसार मध्यप्रदेश

    मुख्यमंत्री शिवराज के सामने ही बीजेपी की महिला सांसद से छेड़छाड़, बीजेपी सांसद रीति पाठक के साथ भरे मंच पर बीजेपी विधायक शर्तेन्दु तिवारी ने जो किया वो हमारी संस्कृति और संस्कार के विपरीत है।

    शिवराज जी,
    बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ। pic.twitter.com/MrPUuWUi8b

    — MP Congress (@INCMP) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो में ऐसा क्या है: बीजेपी के सीधी में हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन के इस वीडियो को युवक कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है. कांग्रेस ने इस ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी सांसद रीति पाठक के साथ मंच पर ही बीजेपी विधायक शरदेंदू तिवारी ने की शर्मनाक हरकत. मुख्यमंत्री शिवराज भी लाड़ली बहना के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते रहे."वीडियो में सीएम शिवराज पर्दे की डोरी खींचकर छोड़ते दिखाई देते हैं, जिसे बाद में शरदेंदू तिवारी पकड़ते हैं और डोरी से रीति पाठक अलग होती दिखाई देती हैं.

कांग्रेस के खिलाफ एक्शन की तैयारी: बीजेपी सांसद रीति पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है. असल में सीधी में जो विकास कार्य हुए उससे कांग्रेसी बौखला गए हैं. बताइए केवल धागा फंसा तो हमने उसे हटाया पर धन्य है, कांग्रेस कैसा दल है ये. कैसी दृष्टि है. उनके दल में ऐसा ही किया जाता है. यही सब प्राथमिकता में रहता है, इसलिए यही सोच है. बीजेपी पार्टी नहीं परिवार है. हम भाई बहन हैं, जो कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित भाव से सिद्धांत की राजनीति करते हैं और विकास कार्य में जुटे रहते हैं. कांग्रेस ने जो ट्वीट किया है, इसके बारे में हम अपने वरिष्ठ जनों से बात करके लीगल एक्शन पर विचार करेंगे."

ये भी पढ़ें...

मानसिक दिवालियापन की शिकार कांग्रेस: उधर बीजेपी विधायक शरदेंदू तिवारी कहा है कि "रीति पाठक मेरी बहन हैं. मुझे राखी भेजती हैं. मेरा तो ये कहना है कि कांग्रेस मानसिक रुप से विक्षिप्त हो चुकी है. कुत्सित मानसिकता है पार्टी की. भाई-बहन-मां बेटा-पिता और बेटी जैसे रिश्तों को ना समझने वाले ये लोग हैं. सीधी में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. सीधी बदल हा है तो कांग्रेस बौखला रही है.

भोपाल। चुनाव के एन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीधी के एक वीडियो से विंध्य की सियासत में उबाल आ गया है. असल में ये वीडियो सीधी में विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर का है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा सीधी से बीजेपी सांसद रीति पाठक और चुरहट से बीजेपी के विधायक शरदेंदू तिवारी दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस ने इस वीडियो को बीजेपी के असली संस्कार बताकर ट्वीट किया है. एक डोरी की वजह से बने इस वीडियो में पूरी राजनीति उलझ गई है. सांसद रीति पाठक इस वायरल वीडियो को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद कांग्रेस पर लीगल एक्शन की तैयारी में हैं. उधर विधायक शरदेंदू तिवारी ने कहा है कि "उनका रीति पाठक का रिश्ता भाई बहन का है". ये वीडियो बताता है कि कांग्रेस मानसिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है.

  • बेशर्म बीजेपी, शर्मसार मध्यप्रदेश

    मुख्यमंत्री शिवराज के सामने ही बीजेपी की महिला सांसद से छेड़छाड़, बीजेपी सांसद रीति पाठक के साथ भरे मंच पर बीजेपी विधायक शर्तेन्दु तिवारी ने जो किया वो हमारी संस्कृति और संस्कार के विपरीत है।

    शिवराज जी,
    बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ। pic.twitter.com/MrPUuWUi8b

    — MP Congress (@INCMP) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो में ऐसा क्या है: बीजेपी के सीधी में हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन के इस वीडियो को युवक कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है. कांग्रेस ने इस ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी सांसद रीति पाठक के साथ मंच पर ही बीजेपी विधायक शरदेंदू तिवारी ने की शर्मनाक हरकत. मुख्यमंत्री शिवराज भी लाड़ली बहना के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखते रहे."वीडियो में सीएम शिवराज पर्दे की डोरी खींचकर छोड़ते दिखाई देते हैं, जिसे बाद में शरदेंदू तिवारी पकड़ते हैं और डोरी से रीति पाठक अलग होती दिखाई देती हैं.

कांग्रेस के खिलाफ एक्शन की तैयारी: बीजेपी सांसद रीति पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि "कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है. असल में सीधी में जो विकास कार्य हुए उससे कांग्रेसी बौखला गए हैं. बताइए केवल धागा फंसा तो हमने उसे हटाया पर धन्य है, कांग्रेस कैसा दल है ये. कैसी दृष्टि है. उनके दल में ऐसा ही किया जाता है. यही सब प्राथमिकता में रहता है, इसलिए यही सोच है. बीजेपी पार्टी नहीं परिवार है. हम भाई बहन हैं, जो कंधे से कंधा मिलाकर समर्पित भाव से सिद्धांत की राजनीति करते हैं और विकास कार्य में जुटे रहते हैं. कांग्रेस ने जो ट्वीट किया है, इसके बारे में हम अपने वरिष्ठ जनों से बात करके लीगल एक्शन पर विचार करेंगे."

ये भी पढ़ें...

मानसिक दिवालियापन की शिकार कांग्रेस: उधर बीजेपी विधायक शरदेंदू तिवारी कहा है कि "रीति पाठक मेरी बहन हैं. मुझे राखी भेजती हैं. मेरा तो ये कहना है कि कांग्रेस मानसिक रुप से विक्षिप्त हो चुकी है. कुत्सित मानसिकता है पार्टी की. भाई-बहन-मां बेटा-पिता और बेटी जैसे रिश्तों को ना समझने वाले ये लोग हैं. सीधी में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. सीधी बदल हा है तो कांग्रेस बौखला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.