भोपाल| कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. अब सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रद्रोही बताया है, जिस पर बवाल मच गया है. बीजेपी ने सिद्धू पर चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
नवजोत सिंह सिद्धू भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का प्रचार करने के लिए भोपाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने दो जनसभाओं को संबोधित किया. सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने BSNL को 4जी कॉनट्रैक्ट नहीं दिया, लेकिन जियो को दे दिया, उनसे बड़ा राष्ट्रद्रोही कोई नहीं हो सकता. इस पर बीजेपी ने सिद्धू के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि सिद्धू ने जिस तरह की भाषा पीएम मोदी के लिए उपयोग की है, वैसी भाषा तो कोई सड़क पर चलता हुआ आदमी भी नहीं करता है. यह वहीं सिद्धू है जो पाकिस्तान में जाकर वहां के सेना प्रमुख बाजवा की गले लगते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हैं और आतंकवादियों को सर्टिफिकेट देते हैं. उनकी बौखलाहट से साफ है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने वाले हैं.