भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को भी तीन आईएएस के ट्रांसफर दोपहर बाद किए गए. मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के कलेक्टर अजय गुप्ता को अब उप सचिव बनाया गया है. जबकि अनूपपुर जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को सीहोर कलेक्टर के रुप में नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की प्रबंध संचालक सोनिया मीना को कलेक्टर अनूपपुर का दायित्व दिया गया है.
18 डिप्टी कलेक्टर बनेंगे IAS, इन अधिकारियों के नामों पर मंथन