भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि एक ऐसा श्रमोदय विद्यालय बनाया जाए जहां सिर्फ श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था हो. इस विद्यालय को सुपर 30 की कल्पना के अनुसार विकसित किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी हर सप्ताह किसी एक विभाग से बात करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा हम निश्चित ही आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य समय सीमा में हासिल करेंगे. बैठक में सीएम ने निर्देश दिया की कोरोना संक्रमण काल के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए रोजगार सेतु पोर्टल का विस्तार किया जाए. इस पोर्टल से दूसरे मजदूरों का पंजीयन कर उन्हें रोजगार दिलाया जाएगा.
विभागों की प्रमुख गतिविधियां
- आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 200 सड़कों का साइंटिफिक ट्रेफिक सर्वे
- रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की पहल
- सभी टोल प्लाजा के कम्प्यूटीकरण
- एमएसएमई विभाग द्वारा प्रदेश में 19 विशेष क्लस्टर के विकास और नये क्लस्टर्स के चिन्हांकन
- प्रदेश को स्टार्टअप डेवलपमेंट हब के रूप में स्थापित करने की पहल
- 100 नये स्टार्टअप का विकास जो कृषि और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े हों
21 विभागों की समीक्षा हुई पूरी
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिवों द्वारा लगातार की जा रही समीक्षा की तारीफ करते हुए कहा कि 35 विभाग में से 21 विभाग के कार्यों की समीक्षा पूरी की जा चुकी है. विभागों ने 918 गतिविधियां और 2780 उप गतिविधियां पूरी की है. ऊर्जा विभाग द्वारा सबसे ज्यादा 146 गतिविधियां सम्पन्न हुई है.