भोपाल। राजधानी के वागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसमें बागमुगलिया में सर्वोदय मार्केट में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला गुरुवार की शाम का है जब उसकी दुकान के सामने रोड निर्माणकार्य के चलते धूल उड़ रही थी और सभी दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर ली थी, तभी मृतक ने अपनी दुकान बंद कर ली और फांसी पर लटक गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब म़ृतक की पत्नी के फोन लगाने पर दुकानदार का फोन बंद पाया गया. संपर्क नहीं होने पर मृतक की पत्नी दुकान पहुंची और जब महिला ने शटर उठाकर देखा तो उसका पति फांसी पर लटकर आत्महत्या कर चुका था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर लिया उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है मृतक को दो लाख रूपये का कर्ज देना था, जिसके चलते कुछ दिन पहले युवक बैंक गया था और उसने अपने एटीएम कार्ड से दो लाख का ट्रांजेक्शन किया लेकिन इतना बड़ा ट्रांजेक्शन होने के कारण उसके पैसे अटक गए और पैसे नहीं निकाल पाया.
जानकारी के मुताबिक जिन्हें उसे पैसे देने थे वे लोग पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो युवक जितेंद्र व नितिन के नाम लिखे हैं. मृतक मोहन पाल पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और भोपाल के कटरा थाना क्षेत्र के अटलांटिस सौम्या फॉर्च्यून सोसायटी में रहता था.