ETV Bharat / state

अपराध और बीजेपी का चोली दामन का साथ, वे हर अपराध में आगे: शोभा ओझा

शोभा ओझा ने प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए बीजेपी को कठखरे में खड़ा कर दिया है. शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी के नेता हर जगह अपराध में लिप्त पाए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 3:19 PM IST

शोभा ओझा ने बीजेपी पर साधा निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था की बदहाली को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कांग्रेस नेता शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपा और अपराध का चोली दामन का साथ है. उन्होंने अपराध के आंकड़ों का हवाला देकर सवाल उठाए हैं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि कांग्रेस पर अपराधीकरण को बढ़ावा देने की बात कहने वाली बीजेपी और उसके नेता अनर्गल आरोपों से अपनी बात को सिद्ध नहीं कर सकते हैं.

शोभा ओझा ने बीजेपी पर साधा निशाना

शोभा ओझा ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

⦁ बीजेपी के नेता हर जगह अपराध में आगे हैं.
⦁ हर जगह पर बीजेपी के नेताओं का नाम ही ज्यादातर आपराधिक मामलों में लिप्त है.
⦁ जहां बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वहां बीजेपी के नेता लिप्त पाए जाते हैं .
⦁ बीजेपी नेताओं के संरक्षण में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
⦁ जंगलराज का खुमार अभी भी बीजेपी नेताओं के दिमाग से उतरा नहीं है.
⦁ प्रदेश में पिछले 15 साल से जंगलराज चल रहा है, जिसे उखाड़ने के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है.

शोभा ओझा ने प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. फिर चाहे वो बड़वानी जिले में बीजेपी नेता के यहां हथियारों का जखीरा मिलना हो या सीहोर जिले में गैंगरेप, विदिशा में दुष्कर्म का मामला, टीकमगढ़ में बलात्कार की घटना हो.

उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं से जाहिर होता है कि बीजेपी के नेता कितने आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. यही नहीं बीजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल में लगभग 47 हजार महिलाओं के साथ हुए बलात्कार और हजारों आपराधिक घटनाएं डंपर, बिल्डर, रेत और शिक्षा माफिया द्वारा की गई अनेक संस्थाओं के बाद मध्य प्रदेश के लिए देश में अपराध के लिए नंबर वन का तमगा मिला था.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था की बदहाली को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कांग्रेस नेता शोभा ओझा का कहना है कि बीजेपा और अपराध का चोली दामन का साथ है. उन्होंने अपराध के आंकड़ों का हवाला देकर सवाल उठाए हैं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि कांग्रेस पर अपराधीकरण को बढ़ावा देने की बात कहने वाली बीजेपी और उसके नेता अनर्गल आरोपों से अपनी बात को सिद्ध नहीं कर सकते हैं.

शोभा ओझा ने बीजेपी पर साधा निशाना

शोभा ओझा ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

⦁ बीजेपी के नेता हर जगह अपराध में आगे हैं.
⦁ हर जगह पर बीजेपी के नेताओं का नाम ही ज्यादातर आपराधिक मामलों में लिप्त है.
⦁ जहां बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वहां बीजेपी के नेता लिप्त पाए जाते हैं .
⦁ बीजेपी नेताओं के संरक्षण में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
⦁ जंगलराज का खुमार अभी भी बीजेपी नेताओं के दिमाग से उतरा नहीं है.
⦁ प्रदेश में पिछले 15 साल से जंगलराज चल रहा है, जिसे उखाड़ने के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है.

शोभा ओझा ने प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. फिर चाहे वो बड़वानी जिले में बीजेपी नेता के यहां हथियारों का जखीरा मिलना हो या सीहोर जिले में गैंगरेप, विदिशा में दुष्कर्म का मामला, टीकमगढ़ में बलात्कार की घटना हो.

उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं से जाहिर होता है कि बीजेपी के नेता कितने आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. यही नहीं बीजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल में लगभग 47 हजार महिलाओं के साथ हुए बलात्कार और हजारों आपराधिक घटनाएं डंपर, बिल्डर, रेत और शिक्षा माफिया द्वारा की गई अनेक संस्थाओं के बाद मध्य प्रदेश के लिए देश में अपराध के लिए नंबर वन का तमगा मिला था.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर बीजेपी पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा और अपराध का चोली दामन का साथ है। देश हो या प्रदेश अपराध के आंकड़े उठाकर देख लें। भाजपा के नेता हर जगह अपराध में अग्रणी हैं। मध्यप्रदेश में सिर्फ 6 माह पहले कांग्रेस की सरकार बनी है। जो पिछले 15 साल से चले आ रहे जंगलराज को उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दिनों जारी हुए आंकड़ों में मध्य प्रदेश में अपराध में कमी भी आई है।


Body:मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि कांग्रेस पर अपराधीकरण को बढ़ावा देने की बात कहने वाली भाजपा और उसके नेता अनर्गल आरोपों के द्वारा अपनी बात को सिद्ध नहीं कर सकते हैं। सभी जानते हैं कि देश हो या प्रदेश हर स्तर पर हर जगह पर भाजपा के नेताओं का नाम ही ज्यादातर अपराधिक मामलों में लिप्त पाया जा रहा है। शोभा ओझा ने कहा कि देश में हर जगह जहां भी बड़े अपराध घटित हो रहे हैं। वहां अधिकांश मामलों में या तो भाजपा के नेता लिप्त हैं या उनके संरक्षण में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यदि हम केवल मध्यप्रदेश के संदर्भ में भी देखें तो साफ हो जाएगा कि पिछले डेढ़ दशक से चले आ रहे जंगलराज का खुमार अभी भी भाजपा नेताओं के दिमाग से उतरा नहीं हैं। बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में भाजपा नेता संजय यादव के घर हथियारों का जखीरा मिलना,सीहोर जिले में महिला के साथ भाजपा नेताओं द्वारा किए गए गैंगरेप,होशंगाबाद इटारसी रोड पर भाजपा नेता संजीव मिश्रा द्वारा शराब दुकान पर मारपीट,भाजपा के विदिशा जिला महामंत्री उपेंद्र धाकड़ के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला,नाबालिक से 10 वर्षों तक लगातार दुष्कर्म करते भाजपा नेता डॉ पीयूष सक्सेना का मामला, टीकमगढ़ के भाजपा नेता महेश साहू के द्वारा किए गए बलात्कार, छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा अपनी भतीजी के साथ चलती कार में दुष्कर्म का शर्मनाक मामला या इंदौर में भाजपा नेताओं द्वारा किए गए ट्विंकल डांगरे की हत्या का मामला हो। इन सभी घटनाओं से जाहिर होता है कि भाजपा के नेता कितनी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। यही नहीं भाजपा सरकार के पूरे कार्यकाल में लगभग 47 हजार महिलाओं के साथ हुए बलात्कार और हजारों अपराधिक घटनाएं डंपर, बिल्डर, रेत और शिक्षा माफिया द्वारा की गई अनेक संस्थाओं के बाद मध्य प्रदेश के लिए देश में अपराध के लिए नंबर वन का तमगा मिला था।


Conclusion:शोभा ओझा ने अपने बयान में कहा है कि इन तथ्यों से साफ स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश के पूर्व भाजपाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में किस तरह भाजपा के नेताओं का जंगलराज चल रहा था। अब जबकि प्रदेश में 6 महीने पहले ही कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है तो अपराधों पर लगाम कसी गई है।यह बात बिल्कुल साफ है कि कांग्रेस की नई सरकार मध्य प्रदेश में स्वराज और सुशासन की व्यवस्था करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.