भोपाल। प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच प्रदेश सरकार ने कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा को बड़े पद से नवाजा है. देर रात राज्य सरकार ने लंबे समय से रिक्त पड़े राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर शोभा ओझा की नियुक्ति कर दी है, जिसके आदेश भी तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए गए हैं. शोभा ओझा का कार्यकाल इस अधिसूचना के जारी होने से अगले 3 वर्ष की अवधि तक रहेगा.
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप सचिव डीके ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है. आदेश में बताया गया है कि प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन के द्वारा शोभा ओझा को इस पद पर नियुक्त किया जाता है.
बताया जा रहा है कि शोभा ओझा मंगलवार सुबह 10:00 बजे महिला आयोग कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी. हालांकि शोभा ओझा की नियुक्ति हो जाने के बाद कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी इस विषय को लेकर बोलने से बच रहा है. क्योंकि महिला आयोग का अध्यक्ष पद काफी समय से रिक्त पड़ा हुआ था.
सरकार के ऊपर सत्ता जाने का खतरा मंडरा रहा है. विपक्ष फ्लोर टेस्ट किए जाने की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाने का काम कर रहा है. ऐसी राजनीतिक उठापटक के बीच शोभा ओझा को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया जाना भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.