भोपाल। 'वैलेंटाइन डे' की शाम होते-होते एक CCTV फुटेज सामने आया है. ये वीडियो भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित एक निजी हुक्का लाउंज का है, जहां शिवसैनिकों ने वैलेंटाइन का विरोध करने के लिए न सिर्फ तोड़फोड़ की. बल्कि वहां मौजूद लोगों से अभद्रता की. साथ ही लोगों के भोजन को भी फेंक दिया. कुल मिलाकार 14 फरवरी का दिन शहर के हुक्का लाउंज संचालकों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. एक ओर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हुक्का लाउंज के खिलाफ मोर्चा खोला. वहीं दूसरी और शिवसैनिकों की ये करामात. हालांकि, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को एक हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ की.
10 शिवसैनिक गिरफ्तार
नीम का थाना क्षेत्र अंतर्गत बिट्टन मार्केट स्थित एक निजी हुक्का लाउंज पर शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया. वहां पर भोजन कर रहे लोगों के साथ अभद्रता करते हुए उनके भोजन को फेंक दिया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस केस में 3 महिला शिवसैनिक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
भोपाल के लाउंज में BJP नेता की 'दादागिरी', तोड़फोड़-प्रदर्शन
'वैलेंटाइन डे' के मौके पर पहुंची थी शिवसैनिक
रविवार को शहरभर में शिवसैनिकों ने अलग-अलग जगह जाकर होटल पार्क और लाउंज खंगाले. इस कड़ी में बिट्टन मार्केट स्थित एक लाउंज में लोग भोजन करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद शिवसैनिकों ने आव देखा न ताव. उनके भजनों को फेंक दिया और उनके साथ अभद्रता की.
सतर्क रहें इस वैलेंटाइन! शिव सैनिकों के निशाने पर हैं 'कपल'
शिवसेना पहले कर चुकी है सतर्क
शिवसैनिकों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अगर किसी भी होटल, हुक्का बार या लाउंज में लोग दिखाई देंगे तो उन पर शिवसैनिक कार्रवाई करेंगे. इसी तारतम्य में वैलेंटाइन डे के मौके पर शिवसैनिक शहर भर में घूमे और कार्रवाई में जुट गए.
भोपाल के लाउंज में BJP नेता की 'दादागिरी'
रविवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हुक्का लाउंज के खिलाफ मोर्चा खोला. वे अपने समर्थकों के साथ एमपी नगर स्थित एक लाउंज पहुंचे. यहां उन्होंने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर उसे बंद करने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. सुरेंद्रनाथ अपने समर्थकों के साथ लाउंज पर ताला जड़ना चाह रहे थे, जिस पर पुलिस ने उनसे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की.
कमला नेहरू पार्क में हुई तोड़फोड़
रविवार को सुरेंद्रनाथ के समर्थकों ने कमला नेहरू पार्क स्थित जंकर्ड कैफे में तोड़फोड़ की. साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात कही. कार्यकर्ता गुंडे लाठियों के साथ कैफे में पहुंच गए. वहां कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते नजर आए.
तोड़फोड़ में नप गए पूर्व विधायक!
इस मामले में श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.