भोपाल। कमलनाथ सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सियासत तेज हो गई है. देशी शराब दुकानों पर अंग्रेजी शराब बेचे जाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. शिवराज ने इसे अनर्थकारी कदम बताया है.
शिवराज सिंह ने कहा है कि यह एक अनर्थ कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने की साजिश है. चुनाव आयोग से अपील करते हुए शिवराज ने इस नीति को अनुमोदित नहीं करने को कहा है. दरअसल कमलनाथ सरकार ने नई आबकारी नीति को लेकर आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग से अनुमोदन मांगा है.
कांग्रेस ने शिवराज सिंह के ट्वीट पर पलटवार किया है. कांग्रेन ने कहा है कि जिन के राज में गली-गली और कोने-कोने में शराब बिकी और शराब का धंधा फला-फूला,उनके मुंह से इस तरह की बातें शोभा नहीं देती है. कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते थे कि एक भी नई शराब दुकान नहीं खुलने दूंगा और नर्मदा किनारे शराब नहीं बिकने दूंगा. उनके राज में हर गली-मोहल्ले में शराब खुलेआम मिलती थी.