भोपाल। बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के अलावा सभी प्रदेशों के प्रदेश प्रभारी शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी सदस्यता अभियान की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदस्यता अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया है. शिवराज सिंह चौहान ने अभियान से पहले इस बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सदस्यता अभियान के संदर्भ में रणनीति और क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई.
सभी प्रदेशों के सदस्यता अभियान प्रभारी इस बैठक में शामिल हुए. बीजेपी का लक्ष्य पहले से 20% ज्यादा सदस्य बढ़ाने का है. यानी 11 करोड़ सदस्य बनाने के बाद अब पार्टी इस आंकड़े को और बढ़ाने में जुटी है. इस अभियान की शुरुआत 7 जुलाई से होगी. वॉट्सएप नंबर जारी कर मिस्ड कॉल के जरिए नए सदस्यों को जोड़ेगी, साथ ही उनका भौतिक सत्यापन भी कराएगी.