भोपाल। सौंसर में शिवाजी की मूर्ति हटाए जाने को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा के सौंसर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने सांसद नकुलनाथ के खुद के पैसे से शिवाजी की मूर्ति स्थापित कराए जाने को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नकुलनाथ पैसे का दंभ नहीं दिखाएं, जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
शिवराज सिंह ने नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवाजी की मूर्ति लगाने के लिए किसी के अहसान की जरूरत नहीं है, जनता खुद के पैसे से मूर्ति स्थापित कराएगी. उन्होंने कहा कि जनता नकुलनाथ के 'मैं लगा दूंगा' के दंभ को चूर-चूर कर देगी. उन्होंने कहा कि महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है. वे आजाद, सावरकर, अंबेडकर सबका अपमान कर रहे हैं.
-
पहले तो मूर्ति गिराकर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया गया और उसके बाद पैसों का दम्भ भरा गया!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सौंसर की जनता में इतना सामर्थ्य है कि वे जनभागीदारी से प्रतिमा को ससम्मान पुनर्स्थापित कर सकें। pic.twitter.com/9cqWfU3BUH
">पहले तो मूर्ति गिराकर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया गया और उसके बाद पैसों का दम्भ भरा गया!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2020
सौंसर की जनता में इतना सामर्थ्य है कि वे जनभागीदारी से प्रतिमा को ससम्मान पुनर्स्थापित कर सकें। pic.twitter.com/9cqWfU3BUHपहले तो मूर्ति गिराकर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया गया और उसके बाद पैसों का दम्भ भरा गया!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2020
सौंसर की जनता में इतना सामर्थ्य है कि वे जनभागीदारी से प्रतिमा को ससम्मान पुनर्स्थापित कर सकें। pic.twitter.com/9cqWfU3BUH
बता दें कि पिछले दिनों सौंसर के मोहगांव चौक पर कुछ लोगों ने शिवाजी की मूर्ति स्थापित की थी, जिसे अवैध बताते हुए प्रशासन ने हटा दिया था. इसका काफी विरोध हो रहा है. इसे देखते हुए सासंद नकुलनाथ ने खुद के पैसे से शिवाजी की मूर्ति लगाने की बात कही थी, जिस पर शिवराज हमलावर हो गए हैं.