भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का स्वागत किया है. सिंधिया के बीजेपी में आने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में महाराज और शिवराज एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में यशोधरा राजे पहले से हैं और सिंधिया के आने के बाद पूरा परिवार बीजेपी में एक कार्यकर्ता के तौर पर मजबूती के साथ काम करेगा.
चौहान ने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में आना मेरे लिए खुशी की बात है. विजयाराजे सिंधिया का स्नेह हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को बचपन से मिला. उन्होंने जन संघ की मध्यप्रदेश में जड़ें बहुत गहरी स्थापित की और अब उसी विरासत से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं. सिंधिया के बीजेपी में आने से पहले से मध्यप्रदेश में मजबूत बीजेपी और मजबूत होगी. सिंधिया की ऊर्जा और सक्रियता का लाभ पार्टी को मिलेगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 18 महीनों में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के लगातार रिकॉर्ड बने हैं. बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया और किसानों से लेकर नौजवान तक सभी इस सरकार में परेशान हैं.