भोपाल। इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के आरोपों के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है. जाकिर नायक के आरोपों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है. शिवराज सिंह का कहना है कि जो देश के दुश्मन हैं उनका महिमामंडित करना दिग्विजय सिंह की पूरानी आदत है.
शिवराज सिंह का कहना है कि बाटला एनकाउंटर के समय भी दिग्विजय सिंह ने ऐसे ही बयान दिए थे. शिवराज का कहना है कि दिग्विजय ऊलजलूल बयान देकर मीडिया में छाए रहना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह. इसके साथ ही उनका कहना है कि कांग्रेस वहीं भाषा बोलती है, जो पाकिस्तान के फेवर में जाता है. कांग्रेस का चरित्र पाकिस्तान समर्थक है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कातिल बताने पर शिवराज ने तीखा प्रहार किया है. शिवराज सिंह का कहना है कि ये घर के रहे न घाट के ना मणि बची ना ही शंकर. शिवराज का कहना है कि नरेंद्र मोदी ऐसे सूरज हैं उन पर जो थूकेगा वही उसके मुंह पर आएगा. कातिल वह है जिन्होंने 1984 के दंगों में एक नहीं हजारों सिख भाई बहनों को जिंदा जला दिया था.
यह है पूरा मामला
बता दें कि जाकिर नाइक ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा है कि, बीजेपी सरकार ने उनसे धारा 370 हटाने के मामले पर सरकार का साथ देने पर सारे मामले वापस लेने का ऑफर दिया था. जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. जाकिर नाईक ने आरोप लगाया है कि उन पर कश्मीर के मामले में केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करने का दबाव बनाया गया. जाकिर नाईक के इसी वीडियो के आधार बनाते हुए दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.