भोपाल। बीजेपी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू हो रहा है. बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर 6 जुलाई को सदस्यता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से शुरू करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों के सदस्यता प्रभारियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है.
दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय से कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री रामलाल ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सदस्यता अभियान को लेकर निर्देश दिए. भोपाल से शिवराज सिंह चौहान ने भी ऑडियो ब्रिज के जरिए चर्चा की. ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बीच में बिजली जाने पर शिवराज सिंह चौहान को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
बत्ती गुल होने पर शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में हाल बेहाल है, चारों तरफ अंधेरा है. पीएम मोदी वाराणसी में 6 जुलाई को देश में एक साथ सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे. तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे.
शिवराज का कहना है हर बूथ पर बीजेपी के सदस्य बनाएंगे. जिससे पार्टी और ज्यादा मजबूत हो सके. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में एक सोशल मूवमेंट करने जा रहे हैं, जिसका नाम बेटी बचाओ अभियान है. जिसको लेकर भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे. बता दें शिवराज सिंह चौहान के सामने एक 11 करोड़ से 20 प्रतिशत ज्यादा यानी 2 करोड़ ज्यादा सदस्य के बनाना एक बड़ी चुनौती है.