ग्वालियर। कांग्रेस ने भोपाल में दिग्विजय सिंह को उतारकर बीजेपी के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है. भोपाल लोकसभा सीट को बचाने के लिए पार्टी दमदार उम्मीदवार के नाम पर मंथन कर रही है. इस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से बीजेपी की जीत का दावा किया है.
प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार अभियान के दूसरे दौर में वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चौकीदारोंसे सीधा संवाद करेंगे. इसी सिलसिले मे शिवराज ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पार्टी ने ग्वालियर के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा था इसलिए वह यहां आए हैं. भोपाल से प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसी बहुत सी सीटें हैं जिन पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है.
शिवराज सिंह ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि 'मेरी बात लिखकर रख लो. 23 तारीख को परिणाम आएंगे जिसमें बीजेपी भारी बहुमत से भोपाल में जीतेगी.