नई दिल्ली/भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह इन दिनों दिल्ली चुनाव में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. शिवराज ने ट्वीट किया कि 'अन्ना ने केजरीवाल को आगे बढ़ाया और केजरीवाल ने उन्हें ही धोखा दे दिया. जो अपने गुरु तुल्य अन्ना को धोखा दे सकता है, वह जनता को क्या छोड़ेगा.'
-
दिल्ली की जहरीली हवा जिसके कारण बच्चे सांस ले रहे हैं और युवाओं व बुजुर्गों की इस जहरीली हवा के कारण जिंदगी के दिन कम हो रहे हैं, इसका पाप केजरीवाल के सिर हैं, जनता इन्हें सबक सिखाएगी: श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningDelhi #DelhiWithBJP pic.twitter.com/aM6E6DGJNU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली की जहरीली हवा जिसके कारण बच्चे सांस ले रहे हैं और युवाओं व बुजुर्गों की इस जहरीली हवा के कारण जिंदगी के दिन कम हो रहे हैं, इसका पाप केजरीवाल के सिर हैं, जनता इन्हें सबक सिखाएगी: श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningDelhi #DelhiWithBJP pic.twitter.com/aM6E6DGJNU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 2, 2020दिल्ली की जहरीली हवा जिसके कारण बच्चे सांस ले रहे हैं और युवाओं व बुजुर्गों की इस जहरीली हवा के कारण जिंदगी के दिन कम हो रहे हैं, इसका पाप केजरीवाल के सिर हैं, जनता इन्हें सबक सिखाएगी: श्री @ChouhanShivraj #BJPWinningDelhi #DelhiWithBJP pic.twitter.com/aM6E6DGJNU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 2, 2020
बता दें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के वजीरनगर में बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र चौधरी के समर्थन प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सीएम को आड़े हाथों लिया है.
शिवराज ने कहा कि साढ़े 4 साल केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया है. मोदी और एलजी काम नहीं करने दे रहे हैं के नाम पर इंडिया गेट पर सोते रहे. पूछो तो बताते थे कि धरना दे रहे हैं. केजरीवाल ने 5 साल में दिल्ली को 50 साल पीछे कर दिया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जहरीली हवा में बच्चे सांस ले रहे हैं और युवाओं व बुजुर्गों की जिंदगी के दिन कम हो रहे हैं, इसका पाप केजरीवाल के सिर है. जनता इन्हें सबक सिखाएगी.