भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी समर के बाद अब मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर काफी चर्चा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने राजधानी भोपाल में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए, अपने दिल्ली जाने की अटकलों पर विराम भी लगा दिया. साथ ही उन्होंने मिशन लोकसभा का जिक्र करते हुए, छिंदवाड़ा जाने का ऐलान कर दिया है. बता दें, शिवराज सिंह चौहान बहनों के भोजन आमंत्रण पर पहुंचे थे.
दिल्ली नहीं जाऊंगा, छिंदवाड़ा मिशन: शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने के सवाल के जवाब में कहा, 'दिल्ली नहीं जाऊंगा. कल मैं जा रहा हूं छिंदवाड़ा. जहां 7 लोकसभा सीटें, हम नहीं जीत पाएं. मेरा मिशन एक है, कि 29 की 29 सीटें बीजेपी जीते मध्यप्रदेश में और श्रीमान नरेंद्र मोदी जी, हमारे प्रधानमंत्री जी, उनके गले में 29 कमल की माला पहनाना है.'
'संपूर्ण बहुमत भारतीय जनता पार्टी को मिले और वे फिर से भारत के प्रधानमंत्री बने. इसलिए 29 की 29 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है. जिस छिंदवाड़ा में हम विधानसभा की सीटें नहीं जीत पाए, कल मैं जा रहा हूं, अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने.'
सीएम पद की दावेदारी पर क्या बोले: इनके अलावा जब शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया कि वे सीएम पद के दावेदार हैं, तो उस पर भी उन्होंने बड़े सादे अंदाज में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी कभी CM पद का दावेदार नहीं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक बड़े मिशन को पूरा करने के लिए काम करते हैं, किसी पद के लिए. जो काम मिलता है, हम उसे मेहनत और ईमानादारी से पूरा करता हैं.'
महिला सशक्तिकरण हमारे जीवन का मिशन: उन्होंने कहा- 'शुद्ध और सात्विक प्रेम अद्भुत है. आज उन्होने भोजन पर बुलाया , मैं भोजन पर आया. बहन और बेटी का सशक्तिकरण हमारे जीवन का मिशन है.'