भोपाल| महाशिवरात्रि के मौके पर आज पूरे देश के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है. इसी के चलते भोपाल के बड़वाले मंदिर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ महादेव की पूजा की.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह और बेटे के साथ राजधानी के ऐतिहासिक बड़वाले मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और अभिषेक भी किया इस दौरान भोले बाबा की बारात भी निकाली गई. इस अवसर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए आतंकवाद का अंत करने की कामना की है.
माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि में भगवान शंकर का ब्रह्म से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था. प्रलय की वेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र के ज्वाला से समाप्त कर देते हैं. इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहां गया है. सारे देव में शिव ही ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों की भक्ति से बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं.