भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम लोगों की तरह ही अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवाने का निर्णय लिया. जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया.
पिछले दिनों सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आये बीजेपी के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों ने भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. मुख्यमंत्री भी सहकारिता मंत्री के सम्पर्क में आये थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
-
ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। आप जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की सेवा करें,ऐसी कामना करता हूँ। https://t.co/8lKKVmkpTI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। आप जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की सेवा करें,ऐसी कामना करता हूँ। https://t.co/8lKKVmkpTI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 25, 2020ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। आप जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की सेवा करें,ऐसी कामना करता हूँ। https://t.co/8lKKVmkpTI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 25, 2020
बताया जा रहा है कि सीएम के परिवार के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट जरूर करा लें. ये पहला मामला है, जब किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
-
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 25, 2020मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 25, 2020
अब प्रदेश के सभी नेता सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने ट्वीट कर सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.