भोपाल। राम मंदिर मामले को लेकर जल्द फैसला आ सकता है. फैसले को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "देशवासियों की आस्था का विषय राम मंदिर को लेकर कभी भी फैसला आ सकता है और हम इस फैसले का स्वागत करते हैं साथ ही सभी प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि इस दौरान सब मिलजुल कर रहे हैं और प्रदेश में शांति का माहौल बना रहे."
वहीं राकेश सिंह का कहना है "राम मंदिर पर जल्दी फैसला आ सकता है ऐसे में सभी शांति बनाए रखें, राम मंदिर पर जो भी फैसला आएगा वह स्वागत योग रहेगा इसलिए हम प्रदेश की जनता और पुलिस से अपील करते हैं कि इस दौरान शांति बनाए रखें."