भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है.सिंधिया की तस्वीर में वो सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पुलिस अधिकारी को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर मध्य प्रदेश का सीएम कौन है?
कांग्रेस का तंज
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मप्र का CM कौन? शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर विमानतल पर अफसरों के साथ हुई बैठक में ड्रग के खिलाफ मुहिम में पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड दिया, निर्देश सिंगल सोफे पर बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे हैं!CM,सांसद के साथ लंबे सोफे पर बैठे हैं? चित्र पूछ रहा है, CM कौन है?'
सिंधिया ने किया था ट्वीट
बता दें सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ इंदौर में प्रशासनिक अधिकारियों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और चलित नशा मुक्ति केंद्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया' इस तस्वीर में सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेता नजर आ रहे थे.
कांग्रेस के तंज पर बीजेपी की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि सिंधिया गुट के विधायकों के समर्थन के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है. मध्य प्रदेश सरकार में सिंधिया का दखल नया नहीं है. वे अक्सर अधिकारियों के साथ अहम बैठकें करते रहे हैं.