भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है. तत्कालीन शिवराज सरकार की योजनाओं को बंद किया जा सकता है. कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर अफसरों से रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट के बाद तय किया जाएगा कि इन योजनाओं को जारी रखना है या फिर बंद करना है. योजनाओं को लेकर उठाए गए, इस कदम पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम ने गठित की है समिति
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुरानी योजनाओं को लेकर पांच समितियों का गठन किया है. ये पांच समितियां जल्द ही योजनाओं को लेकर सरकार को रिपोर्ट देंगी. जिसके बाद ये तय किया जाएगा कि कौन सी योजना को चालू रखना है और कौन सी योजना को बंद करना है. सरकार के इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार ने प्रदेश ही बंद कर दिया है, योजनाएं क्या बंद करेंगे. हर तरफ तबाही मची है, प्रशासनिक अराजकता है, लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि जन कल्याण और विकास की योजनाओं के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, लेकिन IIFA समारोह के लिए पैसा है. ऐसी तबाही करने वाली सरकार की किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. सरकार सिर्फ योजनाएं बंद करने का ही काम कर रही है.
पिछली सरकार की योजनाएं बंद हो सकती हैं
गठित की गई समितियों से ऊर्जा अधोसंरचना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व के विषयों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. कई योजनाओं को बंद करने की तैयारी की जा रही है. उसके लिए वित्त विभाग ने प्रारंभिक तैयारी भी कर ली हैं. इसलिए इन समितियों में वित्त विभाग के अफसरों को शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही शिवराज सरकार में शुरू की गई कई योजनाओं को बंद किया जा सकता है.