भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक कार्यकर्ता के रूप में मेरे लिए पार्टी जो भूमिका तय करेगी, मैं वही काम करूंगा. हालांकि अभी ये सपष्ट नहीं हुआ है कि शिवराज की पार्टी में भूमिका क्या होगी. बाकी एमपी में लाड़ली बहनों के उमड़ रहे प्रेम पर उन्होंने कहा कि ये भाई बहन का अटूट प्रेम है जो अमर है. मीडिया के बार बार पूछे जाने पर भी शिवराज ने स्पष्ट नहीं किया, लेकिन बार बार दोहराया कि पार्टी जो कहेगी वो करूंगा.
-
आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की। इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। 'सेवा ही संकल्प है' के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं। @JPNadda pic.twitter.com/qJ5DC7XqFR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की। इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। 'सेवा ही संकल्प है' के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं। @JPNadda pic.twitter.com/qJ5DC7XqFR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2023आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की। इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। 'सेवा ही संकल्प है' के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं। @JPNadda pic.twitter.com/qJ5DC7XqFR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 19, 2023
क्या मिल गया शिवराज को पार्टी का इशारा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बाहर आए शिवराज की जुबान पर एक वाक्य बरबस ही चला रहा था. कमोबेश उनसे किए गए हर सवाल का जवाब ही ये होता कि जो पार्टी तय करेगी वो करेंगे. शिवराज ने बार-बार दोहराया कि पार्टी जिस भूमिका में रखेगी अब उसी भूमिका में रहेंगे. क्या पार्टी हाईकमान की तरफ से उन्हें इशारा कर दिया गया है. इस मुलाकात के पहले शिवराज के तेवर अलग थे. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि दिल्ली जाकर अपने लिए कुछ मांगने के बजाए मैं मरना ज्यादा पसंद करूंगा.
तो क्या दक्षिण भेजे जाएंगे शिवराज: मीडिया से बातचीत में शिवाराज ने कहा कि उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा की जवाबदारी दी गई है. फिलहाल उन्हें दक्षिण भेजा जा रहा है. हालांकि अब उनकी अगली भूमिका राजय में होगी या केन्द्र में संगठन में होगी या सरकार में, इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कुछ भी खुलासा नहीं किया है. उन्होंने इतना जरुर कहा कि मिशन भाव से जब काम किया जाता है, तो मिशन ही ये तय करता है कि आप क्या करेंगे.
यहां पढ़ें... |
शिवराज की हंसी खुशी रवानगी तय: जिस तरह से सत्ता से बेदखल होने के बाद से शिवराज के वीडियो सोशल मीडिया पर चलाए या चलवाए जा रहे थे. उसके बाद शिवराज की हाईकमान से ये मीटिंग बहुत अहम मानी जा रही थी. इस मीटिंग के बाद शिवराज की बॉडी लैंग्वेज और बयान ने बता दिया है कि इन सारे सियासी स्टंट के बावजूद शिवराज पार्टी लाइन क्रास करने वाले नहीं हैं.