भोपाल। हाल ही में प्रदेश सरकार ने किसानों को फसल बीमा योजना के तहत राशि वितरित की है. कई किसानों के खाते में एक रुपए से लेकर 20 रुपए तक की मुआवजा राशि डाली गई है. इसे लेकर किसान नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं और विपक्ष भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है. लिहाज अब सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को फसल बीमा में अब न्यूनतम राशि का निर्धारण किया जाएगा, ताकि यह स्थिति दोबारा न बने.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने इस संबंध में नई जानकारी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए न्यूनतम बीमा राशि का निर्धारण किया जाएगा. साथ ही वर्तमान में किए जा रहे प्रयासों से किसानों को सम्मानजनक राशि का भुगतान किया जाए.
कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न अंचलों के जिलों में औसतन रूप से किसानों को फसल बीमा योजना का न्यूनतम लाभ बेहतर तरीके से दिया गया. अनुपपुर जिले में औसतन 5268 रुपए, बैतूल में 10,804 रुपए, बुरहानपुर में 49,360 रुपए, धार में 16,362 रुपए, हरदा में 20728 रुपए, होशंगाबाद में 16,772 रुपए, इंदौर में 19,664 रुपए, झाबुआ में 1228 रुपए, पूर्वी निमाड़ खंडवा में 10,232 रुपए, पश्चिम निमाड़ खरगोन में 3397 रुपए, सीहोर में 13,999 रुपए, शहडोल में 5774 रुपए और उमरिया जिले में 5763 रुपए औसतन प्रति बीमा राशि का भुगतान किया गया है.