ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का किसानों के लिए बड़ा एलान, अब 2-2 हजार की अतिरिक्त किश्त देगी सरकार

प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की अतिरिक्त राशि देगी. सीएम शिवराज ने इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार किसानों को दो-दो हजार की दो किस्त देगी, इसका लाभ सभी किसानों को मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. शिवराज सरकार, 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के अंतर्गत किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की अतिरिक्त राशि देगी. अभि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में कुल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लाभ प्रदेश के सभी किसानों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज के संबोधन की मुख्य बातें-

  • प्रदेश के 63 हजार किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं, इनमें से 25 हजार किसानों ने करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए निकाल भी लिए हैं.
  • सरकार पशुपालकों को भी 0 परसेंट ब्याज पर कर्जा देगी.
  • मछली पालकों को भी केसीसी कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • मध्यप्रदेश में मसाले के प्रसंस्करण के लिए सहकारी समितियों के प्लांट लगाए जाएंगे.
  • लघु और सीमांत किसानों के लिए वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना की जाएगी, ताकि किसानों को नवा चारों के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा.
  • पैक्स का कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा. मध्य प्रदेश में 4500 पैक्स सोसाइटी है. इसके लिए फंड की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.
  • कई योजनाओं का लाभ सीमित किसानों को मिल पाता है, खासतौर से छोटे किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता.
  • किसान कर्ज माफी का भार सहकारी संस्थाओं पर आया है. कर्ज माफी की वजह से सहकारी बैंकों पर करीब 800 करोड़ रुपए का कर्जा हो गया है, इस राशि की भरपाई अब सरकार करेगी.
  • सरकार 0 परसेंट ब्याज दर पर किसानों को कर्ज देती रहेगी, जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, वो किसान चिंता ना करें सरकार राहत राशि देगी.
    सीएम शिवराज का किसानों के लिए बड़ा एलान

कृषि विधेयक पर ना हों भ्रमित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों विधेयक पर कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन विधायकों से किसानों को लाभ होगा. इन विधेयक के कानून बनने के बाद कोई भी मंडी बंद नहीं की जाएगी. नए कानून से कृषि की व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी. अब व्यापारी सीधे खेत में आकर किसानों से उनकी फसल खरीद सकेंगे. नए कानून में व्यापारी को हर रोज पैसा देना होगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. शिवराज सरकार, 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के अंतर्गत किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए की अतिरिक्त राशि देगी. अभि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में कुल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लाभ प्रदेश के सभी किसानों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज के संबोधन की मुख्य बातें-

  • प्रदेश के 63 हजार किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं, इनमें से 25 हजार किसानों ने करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए निकाल भी लिए हैं.
  • सरकार पशुपालकों को भी 0 परसेंट ब्याज पर कर्जा देगी.
  • मछली पालकों को भी केसीसी कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • मध्यप्रदेश में मसाले के प्रसंस्करण के लिए सहकारी समितियों के प्लांट लगाए जाएंगे.
  • लघु और सीमांत किसानों के लिए वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना की जाएगी, ताकि किसानों को नवा चारों के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा.
  • पैक्स का कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा. मध्य प्रदेश में 4500 पैक्स सोसाइटी है. इसके लिए फंड की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.
  • कई योजनाओं का लाभ सीमित किसानों को मिल पाता है, खासतौर से छोटे किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता.
  • किसान कर्ज माफी का भार सहकारी संस्थाओं पर आया है. कर्ज माफी की वजह से सहकारी बैंकों पर करीब 800 करोड़ रुपए का कर्जा हो गया है, इस राशि की भरपाई अब सरकार करेगी.
  • सरकार 0 परसेंट ब्याज दर पर किसानों को कर्ज देती रहेगी, जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, वो किसान चिंता ना करें सरकार राहत राशि देगी.
    सीएम शिवराज का किसानों के लिए बड़ा एलान

कृषि विधेयक पर ना हों भ्रमित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों विधेयक पर कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन विधायकों से किसानों को लाभ होगा. इन विधेयक के कानून बनने के बाद कोई भी मंडी बंद नहीं की जाएगी. नए कानून से कृषि की व्यवस्थाएं और बेहतर होंगी. अब व्यापारी सीधे खेत में आकर किसानों से उनकी फसल खरीद सकेंगे. नए कानून में व्यापारी को हर रोज पैसा देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.