ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों के बच्चों को 40 हजार मैट्रिक टन मूंग बांटेगी शिवराज सरकार - 40 हजार मैट्रिक टन मूंग बांटेगी शिवराज सरकार

मध्यप्रदेश में अब सरकार बच्चों को मूंग बांटेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. सीएम प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के 65 लाख 94000 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मूंग वितरण की शुरुआत राजस्थानी कार्यक्रम में करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 6 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित किया जाएगा. (Shivraj govt distribute moong to children) (40 thousand metric tons of moong to children)

अब सरकार बच्चों को मूंग बांटेगी
40 हजार मैट्रिक टन मूंग बांटेगी शिवराज सरकार
author img

By

Published : May 17, 2022, 12:55 PM IST

भोपाल। बच्चों के बीच मामा के नाम से विख्यात सीएम शिवराज स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कुछ न कुछ नई योजना लेकर आते रहते हैं. अब सीएम शिवराज स्कूली बच्चों को मूंग वितरित करेंगे. प्रत्येक छात्र को 10 किलो मूंग दी जाएगी. संतुलित पोषण आहार के लिए मूंग बांटने का फैसला किया गया है.

40 हजार मैट्रिक टन मूंग बांटेगी सरकार : खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई के मुताबिक प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के 40 लाख 80 हजार 906 छात्र-छात्राओं और माध्यमिक स्कूलों के 25 लाख 13 हजार 477 छात्र छात्राओं को मूंग बाटी जाएगी. इसमें प्राथमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को 10 किलो के हिसाब से 40 हजार 809 मैट्रिक टन मूंग दी जाएगी. इसी तरह माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को 15 किलो के हिसाब से 37 हजार 702 मैट्रिक टन मूंग का वितरण किया जाएगा.

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे, कमलनाथ पर साधा निशाना

पीओएस मशीन से होगा सत्यापन : मूंग दाल वितरण में गड़बड़ी न हो, इसके लिए पात्र परिवार के छात्र छात्राओं को पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मूंग का वितरण किया जाएगा. यह मूंग प्राथमिक शाला के बच्चों को पिस्ता रंग के बैग में और माध्यमिक शाला के बच्चों को बादामी कलर के बैग में दिया जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में संतुलित पोषण आहार के लिए मूंग बांटने का फैसला किया है. ताकि बच्चों को स्वस्थ भोजन मिल सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले माह प्रदेश के बच्चों को मूंग बांटने का ऐलान किया था. (Shivraj govt distribute moong to children) (40 thousand metric tons of moong to children)

भोपाल। बच्चों के बीच मामा के नाम से विख्यात सीएम शिवराज स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए कुछ न कुछ नई योजना लेकर आते रहते हैं. अब सीएम शिवराज स्कूली बच्चों को मूंग वितरित करेंगे. प्रत्येक छात्र को 10 किलो मूंग दी जाएगी. संतुलित पोषण आहार के लिए मूंग बांटने का फैसला किया गया है.

40 हजार मैट्रिक टन मूंग बांटेगी सरकार : खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई के मुताबिक प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के 40 लाख 80 हजार 906 छात्र-छात्राओं और माध्यमिक स्कूलों के 25 लाख 13 हजार 477 छात्र छात्राओं को मूंग बाटी जाएगी. इसमें प्राथमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को 10 किलो के हिसाब से 40 हजार 809 मैट्रिक टन मूंग दी जाएगी. इसी तरह माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को 15 किलो के हिसाब से 37 हजार 702 मैट्रिक टन मूंग का वितरण किया जाएगा.

MP में संबल 2.0 योजना शुरू, सीएम शिवराज ने श्रमिकों के खाते में 573 करोड़ भेजे, कमलनाथ पर साधा निशाना

पीओएस मशीन से होगा सत्यापन : मूंग दाल वितरण में गड़बड़ी न हो, इसके लिए पात्र परिवार के छात्र छात्राओं को पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मूंग का वितरण किया जाएगा. यह मूंग प्राथमिक शाला के बच्चों को पिस्ता रंग के बैग में और माध्यमिक शाला के बच्चों को बादामी कलर के बैग में दिया जाएगा. दरअसल, राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में संतुलित पोषण आहार के लिए मूंग बांटने का फैसला किया है. ताकि बच्चों को स्वस्थ भोजन मिल सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले माह प्रदेश के बच्चों को मूंग बांटने का ऐलान किया था. (Shivraj govt distribute moong to children) (40 thousand metric tons of moong to children)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.