भोपाल| प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. इस संक्रमण ने अब तक कई लोगों की जान भी ली है, जिसकी वजह से कई परिवारों पर सीधा असर पड़ा है, क्योंकि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उसमें कुछ लोग ऐसे थे जो परिवार में एकमात्र पैसा कमाने वाले व्यक्ति थे और पूरे परिवार का लालन पालन का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर था. ऐसा ही एक सोनी परिवार भी है जिसमें योगेंद्र सोनी ही पूरे परिवार का लालन पालन कर रहे थे, लेकिन संक्रमण के चलते उनकी मृत्यु हो गई.
हालांकि योगेंद्र की मृत्यु के बाद उनकी बेटी तनिष्का का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कई मासूम सवाल पूछे थे, जिसका शायद जवाब किसी के पास भी नहीं था, वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया और मासूम बच्ची के सपनों को साकार करने का जिम्मा भी लेने का ऐलान किया गया है.
मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान टीटी नगर क्षेत्र में रहने वाली मासूम बच्ची के विषय में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से चर्चा की थी. साथ ही सरकार की ओर से हर संभव मदद करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की आठ वर्षीय नन्हीं बच्ची तनिष्का के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी 'मामा' के रूप में संभाली है. तनिष्का के पापा को खो देने की दुखद खबर मुख्यमंत्री को जैसे ही मिली, मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तनिष्का के परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'विपदा की इस घड़ी में सरकार सोनी परिवार के साथ है. परिवार को हर संभव सहायता की जायेगी. परिवार की सुरक्षा के साथ मेरी भांजी तनिष्का के सपनों को साकार किया जाएगा.'
बता दें कि तनिष्का के पिता योगेन्द्र सोनी डायल 100 में कार्यरत थे. सोनी परिवार के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे, जिनका उपचार किया जा रहा था. सोनी को भी क्वारेंटाइन किया गया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. सोनी की मृत्यु किडनी फेल्योर के कारण होने से पूरे परिवार में संकट छा गया. डायल 100 संचालित करने वाली कम्पनी बीवीजी के पदाधिकारी और रेडियो हेडक्वाटर के अधिकारियों ने प्रभावित परिवार से सम्पर्क कर तात्कालिक उन्हें 20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की.
बीवीजी कम्पनी द्वारा सोनी के परिवार को पीएफ की राशि 55 हजार रूपए, ईएसआईसी की राशि 70 हजार रूपए और मासिक पेंशन 4 हजार रूपए स्वीकृत किये गए हैं, जिसका भुगतान शीघ्र ही किया जाएगा. पुलिस प्रशासन द्वारा स्वर्गीय सोनी की पत्नी को कम्पनी में नौकरी के लिए प्रस्ताव दिया है.