भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने विधान परिषद बनाए जाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने किसानों और युवाओं के रोजगार के मुद्दे को भी सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया है. शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार से कहा है कि प्रश्नों का उत्तर मध्य प्रदेश की जनता को दें.
-
एक तरफ कांग्रेस रो रही है कि उसके पास किसानों की कर्जमाफी, मुआवजे और विवाह,मेधावी विद्यार्थी, लैपटॉप जैसी योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ विधान परिषद के गठन के लिए करोड़ों रुपये स्वाहा करने पर आमादा है। जनता के कल्याण के काम जरूरी है या फिर परिषद का गठन? #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक तरफ कांग्रेस रो रही है कि उसके पास किसानों की कर्जमाफी, मुआवजे और विवाह,मेधावी विद्यार्थी, लैपटॉप जैसी योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ विधान परिषद के गठन के लिए करोड़ों रुपये स्वाहा करने पर आमादा है। जनता के कल्याण के काम जरूरी है या फिर परिषद का गठन? #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019एक तरफ कांग्रेस रो रही है कि उसके पास किसानों की कर्जमाफी, मुआवजे और विवाह,मेधावी विद्यार्थी, लैपटॉप जैसी योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं और दूसरी तरफ विधान परिषद के गठन के लिए करोड़ों रुपये स्वाहा करने पर आमादा है। जनता के कल्याण के काम जरूरी है या फिर परिषद का गठन? #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए लिखा कि एक तरफ कांग्रेस रो रही है कि उसके पास किसानों की कर्ज माफी, मुआवजे, विवाह, मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप जैसी योजनाओं के लिए पैसे नहीं है और दूसरी तरफ विधान परिषद के गठन के लिए करोड़ों रुपए स्वाहा करने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि जनता के लिए कल्याण के काम जरूरी हैं या फिर विधान परिषद का गठन.
-
किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है; छात्रवृत्ति रुकने से हजारों बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई। कमलनाथ जी, आप अपने राजनैतिक पिट्ठुओं की जेबें गरम करने के लिए परिषद का गठन कर रहे हो, लेकिन क्या आपने लोगों के बारे में सोचा? क्या जनता ने आपको इसीलिए चुना था? #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है; छात्रवृत्ति रुकने से हजारों बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई। कमलनाथ जी, आप अपने राजनैतिक पिट्ठुओं की जेबें गरम करने के लिए परिषद का गठन कर रहे हो, लेकिन क्या आपने लोगों के बारे में सोचा? क्या जनता ने आपको इसीलिए चुना था? #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है; छात्रवृत्ति रुकने से हजारों बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई। कमलनाथ जी, आप अपने राजनैतिक पिट्ठुओं की जेबें गरम करने के लिए परिषद का गठन कर रहे हो, लेकिन क्या आपने लोगों के बारे में सोचा? क्या जनता ने आपको इसीलिए चुना था? #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति रुकने से हजारों बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई है, वहीं कमलनाथ अपने राजनीतिक पिट्ठुओं की जेबें गर्म करने के लिए विधान परिषद का गठन कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या उन्होंने लोगों के बारे में सोचा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कमलनाथ के विधान परिषद बनाने से जनता को क्या लाभ होने वाला है, जो पैसा जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए खर्च होना चाहिए, उसे सरकार अपने लोगों में बांटने की कोशिश कर रही है, कुछ तो शर्म करो. शिवराज ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को हम ऐसे आग नहीं लगाने देंगे.
-
कमलनाथ जी, विधान परिषद बनाने से जनता को क्या लाभ होने वाला है? कोई लाभ बता दो। जो पैसा जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए खर्च होना चाहिए, उसे आप अपने लोगों में बांटने की कोशिश कर रहे हो। कुछ तो शर्म करो। जनता की मेहनत की कमाई को हम ऐसे आग नहीं लगाने देंगे। #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी, विधान परिषद बनाने से जनता को क्या लाभ होने वाला है? कोई लाभ बता दो। जो पैसा जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए खर्च होना चाहिए, उसे आप अपने लोगों में बांटने की कोशिश कर रहे हो। कुछ तो शर्म करो। जनता की मेहनत की कमाई को हम ऐसे आग नहीं लगाने देंगे। #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019कमलनाथ जी, विधान परिषद बनाने से जनता को क्या लाभ होने वाला है? कोई लाभ बता दो। जो पैसा जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए खर्च होना चाहिए, उसे आप अपने लोगों में बांटने की कोशिश कर रहे हो। कुछ तो शर्म करो। जनता की मेहनत की कमाई को हम ऐसे आग नहीं लगाने देंगे। #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2019