भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार दोपहर बाद होने की संभावना है. कैबिनेट में शासकीय सेवकों के डीए में की गई वृद्धि का अनु समर्थन का प्रस्ताव लाया जाएगा. साथ ही आरटीसी द्वारा निर्मित 3 सड़क मार्गों पर टोल की वसूली के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी.
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा चुरहट में संचालित डालडा फैक्ट्री प्लांट एवं मशीनरी बेचने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके लिए टेंडर पहले ही बुलाई जा चुके हैं. इसके साथ ही दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलने के प्रस्ताव पर भी मंथन होगा. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्ष 2018- 19 के वार्षिक प्रतिवेदन को कैबिनेट में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा.
Shivraj Cabinet का बड़ा फैसला, किसानों को मिलता रहेगा जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण
टोल वसूली का प्रस्ताव : शासकीय सेवकों के डीए में वृद्धि का अनु समर्थन कैबिनेट में किया जाएगा. महाधिवक्ता कार्यालय में सचिव के पद पर पंकज गौड़ की नियुक्ति का प्रस्ताव भी है. आरडीसी द्वारा निर्मित 3 सड़क मार्ग पर टोल की वसूली का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा. इसके अलावा सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी