भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार चमकहीन और पतले दाने का गेहूं भी खरीदेगी. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी मंगलवार को कैबिनेट बैठक में दी. यह फैसला प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों के नुकसान को देखते हुए लिया गया है. सीएम ने कैबिनेट की बैठक में कहा, 'बारिश से गेहूं की चमक फीकी हुई है, साथ ही दाना भी पतला पड़ गया है लेकिन ऐसा गेहूं भी सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.' सीएम ने कहा कि ओला और बारिश की वजह से हुए नुकसान का सर्वे कार्य जारी है. अभी तक 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान का पता चला है. उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में चेक कर लें कि कोई भी प्रभावित छूटना नहीं चाहिए. किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित होना ही चाहिए.
खाद का एडवांस उठाव होगा: कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस बार तय किया गया है कि खाद का एडवांस उठाव किया जाएगा. किसान यदि चाहें तो एडवांस में खाद ले सकेंगे. ब्याज का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा. यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि बाद में खाद को लेकर किसानों को परेशानी न हो.
बुधनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज: सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है. इसके साथ यहां नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोला जाएगा. बुधनी तहसील मुख्यालय में बन रहा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी. यह कॉलेज 714 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है. कॉलेज से संबद्ध अस्पताल 500 बिस्तर का होगा. नर्सिंग कॉलेज 60 सीटों का होगा और पैरामेडिकल महाविद्यालय में 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.
26 सौ से अधिक अहाते बंद: सीएम शिवराज ने शराब के अहाते बंद करने को लेकर कहा कि आबकारी नीति में फैसला लिया गया था अब इस पर अमल किया गया है कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं. सीएम ने बताया कि धर्मिक स्थल और स्कूल के 100 मीटर के रेडियस में आने वाली 232 दुकानों को भी हटा दिया गया है.
-
मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय। #CabinetDecisions pic.twitter.com/tlKqvjjL1k
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय। #CabinetDecisions pic.twitter.com/tlKqvjjL1k
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 4, 2023मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय। #CabinetDecisions pic.twitter.com/tlKqvjjL1k
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 4, 2023
104 पीएम श्री स्कूल खुलेंगे: कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 16 अप्रैल को ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर महाकुंभ के नाम से बड़ा कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय खोले जाएंगे. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया. इसके तहत 313 विकासखंड में 2-2 और नगरीय क्षेत्र में 104 स्कूल खोले जाएंगे.
Must Read: ये खबरें भी जरूर पढ़ें |
2 करोड़ 24 लाख रुपए में बिकेंगे स्पेयर पार्ट्स: फिल्म पर्यटन नीति में संशोधन करने को लेकर इसके प्रस्ताव को साधिकार समिति में भेजा जाएगा. समिति इस पर चर्चा कर अपनी रिकमंडेशन भेजेगी. वहीं, सरकारी हेलिकॉप्टर के स्पेयर पार्ट्स को करीब 2 करोड़ 24 लाख रुपए में मेसर्स डेक्कन चार्टर्ड कंपनी, बेंगलुरू को बेचे जाने का निर्णय भी लिया गया है. बता दें कि साल 2003 में दुर्घटनाग्रस्त इस हेलिकॉप्टर को बेचने की लंबे समय से कोशिश की जा रही थी.