भोपाल| हैदराबाद गैंगरेप घटना के चारों आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. पुलिस एनकाउंटर के बाद राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया. भोपाल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दिया.
देर शाम भोपाल स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में हुए एनकाउंटर को सही कदम बताते हुए इसका समर्थन किया. इस दौरान शिवसेना ने भोपाल के पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर उनका सम्मान किया.
इस मौके पर शिवसेना के पदाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से देश में गैंगरेप जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं उन्हें रोकने के लिए इस तरह का कदम उठाना बेहद जरूरी था. भविष्य में हैदराबाद जैसी घटना ना हो इसके लिए कानून को अब और सख्त बनाने की जरूरत है.
जिस तरह की कार्रवाई पुलिस ने की है उससे कहीं ना कहीं दुष्कर्म करने वाले दरिंदों को एक सबक मिलेगा. इस कदम से महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी यही वजह है कि आज पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है.
इसके साथ ही शिवसेना ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी इस तरह के अपराध करने वालों के साथ सख्त निर्णय ले. साथ ही केंद्र सरकार को भी देशभर में ऐसा कानून बनाना चाहिए ताकि इस तरह के दरिंदों को 6 महीने के अंदर ही फांसी की सजा दी जा सके.