भोपाल: मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ तीन दिवसीय हड़ताल पर है. राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ कक्का जी ने कहा है कि मंदसौर गोलीकांड की जांच के साथ सरकार किसानों की सभी मांग पूरी करे.
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ कक्का जी का कहना है कि मंदसौर गोलीकांड के दौरान राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि मंदसौर आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई थी उनको न्याय दिलाया जाएगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 6 महीने गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी भी तरह की जांच की शुरुआत नहीं हुई है.
शिव कुमार उर्फ कक्का जी ने मांग की है कि भावांतर और गन्ना किसानों की जो बकाया राशि है वो जल्द से जल्द दी जाए. किसानों की मांग को लेकर कक्का जी आज मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात करेंगे. शिव कुमार उर्फ कक्का जी की चार और मांगे हैं जो केंद्र सरकार से है. सबसे प्रमुख मांग स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने की है.